बलराम हत्याकांड: परिजनों से मिले विधायक कहा किसी हाल में भी नहीं बचेगा अपराधी
चित्तरंजन। चित्तरंजन रेल नगरी में बीते 17 जुलाई शुक्रवार को स्क्रेप वर्चस्व को लेकर खूनी खेल में अपराधियों द्वारा चिरेका ठेकेदार सह तृणमूल कॉंग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता बलराम सिंह को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। घटना के बाद चित्तरंजन पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी कर घटना में संलिप्त तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर निरंतर पूछताछ कर रही है। इधर शुक्रवार को बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय मृतक बलराम सिंह के घर रूपनारायणपुर स्थित मॉलबोहल पहुँचकर पिता पत्नी एवं परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि अपराधी किसी भी हाल में बख्से नहीं जाएँगे।
घटना में शामिल एक एक अपराधी और उससे जुड़े लोगों को जेल भेजने के लिए पुलिस सक्रियता से जाँच कर रही है। उन्होंने कहा बलराम चुकी पार्टी का एक सक्रिय कार्यकर्ता थे। उनकी लोकप्रियता के लिए वे सबके दिलों में अमर रहेंगे। मैं और तृणमूल कॉंग्रेस का पूरा परिवार इस दुःख की घड़ी में आपलोगों के साथ खड़ा हूँ, कभी भी किसी प्रकार की आवश्यकता होने पर निस्संकोच सूचित करें।
मृतक के पिता ओमप्रकाश सिंह तथा पत्नी किरण देवी ने विधायक विधान उपाध्याय से कहा कि बलराम स्वभाव से दयालु और मिलनसार स्वभाव का था फिर किसी ने कैसे इतनी निर्दयतापूर्वक उसकी हत्या कर दी, जिसने भी इस कृत्य को अंजाम दिया है,सभी सलाखों के पीछे जाएँगे तभी बलराम की आत्मा को शांति मिलेगी। मौके पर जिला परिषद विभागाध्यक्ष मो०अरमान, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View