पीएफ, ग्रेच्यूटी एवं प्लांट को दोबारा शुरू करने की मांग पर श्रमिको ने किया प्रदर्शन
दुर्गापुर -दुर्गापुर नगर निगम के वार्ड संख्या 38 के औद्योगिक क्षेत्र स्थित भास्कर स्राची कारखाना के श्रमिकों ने पीएफ, ग्रेच्यूटी एवं प्लांट को फिर से चालू करने की मांग पर बुधवार को गेट के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. जिसमें रंजीत दास, नारायण चक्रवर्ती समेत दर्जनों श्रमिक आंदोलन में शामिल हुए. आंदोलन कर रहें श्रमिक गोविंद दास, शांति दास, नारायण चंद्र चक्रवर्ती, रंजीत दास आदि ने कहा कि वर्ष 2017 में प्लांट को प्रबंधन ने बंद कर दिया. प्लांट खुला है, लेकिन यहाँ उत्पादन नहीं होता है. जिससे मजदूर बेरोजगारी के कगार पर पहुँच गए है. प्लांट के श्रमिकों का वेतन भी बकाया है, वहीं पीएफ, ग्रेच्यूटी आदि भी नहीं मिली है. हमलोग चाहते है कि प्रबंधन फिर से प्लांट को चालू करें, ताकि यहाँ उत्पादन शुरू हो. जिससे इलाके के बेरोजगार हुए लोगों को मिल काम मिल सके. अगर प्रबंधन प्लांट को चालू नहीं करना चाहता तो हमारे बकाया रुपया का भुगतान करे. यहाँ 850 कर्मी काम करते थे.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View