माइकल मधुसुदन कॉलेज में स्टूडेंट काउंसिल ऑफिस में लगा ताला
दुर्गापुर -शहर के दुर्गापुर माइकल मधुसुदन मेमोरियल कॉलेज की ओर से छात्रों की भर्ती के समय कड़ा कदम उठाया गया है। राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कॉलेज दौरा के बाद से ही कॉलेज कैंपस में बाहरी छात्रों के प्रवेश को लेकर कॉलेज प्रबंधन सक्रिय हो गया है। यही वजह है कि कॉलेज मैनेजमेंट ने गेट पर नोटिस लगा दिया है। जिसमें कहा गया है कि बिना परिचय पत्र के छात्रों का प्रवेश निषेध रहेगा। अगर कोई युवक बिना प्रवेश पत्र के आता है तो कार्यवाही भी की जाएगी। इसके अलावा कॉलेज प्रांगण में स्थित स्टूडेंट काउंसिल के कार्यालय में भी ताला लगा दिया गया है। अगले आदेश तक वह भी बंद रहेगा। कॉलेज मैनेजमेंट के इस कदम से बाहरी छात्रों का कॉलेज में आना-जाना बंद हो जाने की उम्मीद है एवं कॉलेज में भर्ती प्रक्रिया के दौरान शांति भी कायम रहने की उम्मीद है। प्रिंसिपल गुलाम मोहम्मद हेलाउद्दीन की ओर से यह नोटिस जारी किया गया है। कॉलेज में बाहरी छात्र के आ जाने से अशांति की स्थिति उत्पन्न होती है। उसके पहले ही मैनेजमेंट द्वारा यह कदम उठाया गया है।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

