बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने मृतक के आश्रित को 7 लाख मुआवजा दिलवाया
जमुनिया कोलियरी में मान डम्पर की चपेट में आ जाने के कारण डुमरी विधानसभा के घटियारी निवासी उपचालक सादिक अंसारी की मौके पर ही मृत्यु हो गई जिसकी खबर सुन बाघमारा विधायक ढुलू महतो अहले सुबह घटनास्थल पर पहुँचे एवं मृतक के परिजन को मुआवजा दिलवाने का काम किया।
कुछ छूट भईया नेताओं ने लाश पर राजनीति करनी चाही लेकिन लाश पर हो रही राजनीति को भांप मृतक के परिजन विधायक के आवास चिटाही जाकर मृतक के आश्रित को मुआवजा दिलाने का आग्रह किया जिस पर विधायक जी पुनः शाम छः बजे परियोजना पदाधिकारी कार्यालय जमुनिया पहुँचकर बीसीसीएल प्रबन्धक ,परिवहन प्रतिनिधि ,थाना प्रभारी एवं मृतक के परिजनों की मौजूदगी में 7,00000 (सात लाख रुपये) और मृतक के भाई को संबंधित परिवहन कंपनी में नियोजन दिलाया साथ ही विधायक ने मिट्टी-मंजिल के लिए 10,000 रुपये दिए ।
बाघमारा विधायक के माध्यम से इतनी बड़ी रकम दिलवाने के लिए चारों तरफ इनकी प्रशंसा की जा रही है ।
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View