बागडिगी खान दुर्घटना नम आँखों से श्रमिकों को दी गई श्रद्धांजलि
*बागडिगी खान दुर्घटना की 25वी वर्षी पर नम आंखों से 29 श्रमिकों को दी गई श्रद्धांजलि*
झरिया । बागडिगी खान हादसे को याद कर आज भी लोगों के दिल दहल उठते हैं। 2 फरवरी, 2001 ही वो मनहूस दिन था जिस दिन बागडिगी खदान में पानी भर जाने के कारण 29 श्रमिकों ने जलसमाधि ले ली थी। 25 वीं वर्षी के माैके पर रविवार को शहीद स्थल पर जाकर कोयला कंपनी बीसीसीएल के डीपी मुरली कृष्ण रमैया ओर डीटी मनोज कुमार अग्रवाल, यूनियन नेताओं, शहीद के परिवार वालों व झरिया की विधायक रागिनी सिंह ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। बीसीसीएल के डीटी मनोज कुमार अग्रवाल ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि श्रमिकों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। बागडिगी घटना बहुत ही दुखदायक घटना है। इस तरह की घटना पूर्णावर्ती ना हो इसके लिए नई तकनीकी आई है।उनकी शहादत और मेहनत के कारण ही आज कंपनी ऊंचाई तक पहुंची है। इस माैके पर मजदूर संगठनों के नेता और कोयला मजदूर भी पहुंचे। उन्होंने भी खान हादसे में मारे गए अपने साथियों के प्रति श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। झरिया विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि बहुत ही दुखद हादसा थी। क्योंकि उक्त हादसे में हमने 29 श्रमिकों को खोया है। आज भी उक्त हादसे को याद कर रूह कांप जाती है। इस हादसे से अधिकारियों को बहुत कुछ सीखने को मिला था। लेकिन बीसीसीएल आज भी लापरवाही बरत रही है। जिसके के कारण मजदूरों के साथ अप्रिय घटना घट रही है। बीसीसीएल प्रबंधन मजदूरों की सुरक्षा पर ध्यान दें। जनता मजदूर संघ बच्चा गुट के महामंत्री अभिषेक सिंह शहीद स्मारक स्थल पर पहुंच कर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।
संवाददाता – शमीम हुसैन

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View