बदल रहा मौसम बढ़ रही है बीमारियाँ
शिल्पांचल के मौसम में पल-पल परिवर्तन हो रहा है. तापमान में उतार-चढ़ाव से कभी सर्द तो कभी गर्मी के माहौल बन रहे है. मौसम का इस तरह बदलते व्यव्हार से बीमारियों को घर करने का मौका मिल रहा है. हार्ट, ब्लड प्रेशर, दमा के मरीज के लिए बदलते मौसम ने काफी परेशानियाँ खड़ी कर दी है. उन्हें अत्यधिक परहेज से रहना पड़ रहा है.
इसके अलावा सर्दी, जुकाम, वायरल फीवर, हाथ-पैर में दर्द के मरीज की संख्या भी बढ़ रही है. सरकारी अस्पतालो के अलावा नर्सिंग होम में भी मरीजों की काफी भीड़ लग रही है. विशेषकर बच्चे वायरल फीवर की चपेट में अधिक आ रहे हैं. समय पर डॉक्टर की परामर्श ना लेने पर बीमारियाँ बढ़ रही है. महकमा सस्पताल के सुपर देवब्रत दास ने बताया कि इस मौसम को वैसे तो हेल्दी कहेंगे, लेकिन एकाएक मौसम घट बढ़ रही है, कभी ठंड तो कभी गर्म होने से लोगों की सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.
ऐसे मौसम में खासकर बच्चे पर प्रभाव अधिक पड़ता है. इस मौसम में बच्चों को अधिक सावधानी बरतनी की सलाह दी. बाहर निकलने पर गर्म कपड़े पहने, बीपी के मरीज कम मात्रा में नमक ले, खानपान पर विशेष ध्यान दें, ताजा खाना खाने पर बीमारियाँ से काफी हद तक बचा जा सकता है.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View