दृष्टि के सैकड़ो छात्रों में पुलिस ने बाँटे नए वस्त्र
आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से दुर्गापुर के वारीया फ़ाड़ी के समक्ष दृष्टि स्कूल के सैकड़ों छात्रों को वस्त्र वितरण किया गया। वस्त्र वितरण समारोह में दुर्गापुर के डीसीपी ईस्ट अभिषेक मोदी, सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रनाथ चक्रवर्ती, थाना प्रभारी गौतम तालुकदार, वारिया आईसी अखिल मुखर्जी उपस्थित थे। वारिया फांड़ी द्वारा संचालित दृष्टि नामक शिक्षण संस्थान में इलाके के गरीब परिवार के सैकड़ों बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं।
कुछ वर्ष पहले तत्कालीन कमिश्नर अजय नंदा ने दुर्गापुर के विभिन्न थाना एवं फांड़ी में दृष्टि नामक शिक्षण संस्थान का शुरूआत की थी। प्रशासन की ओर से हर उत्सव के मौके पर छात्रों को आर्थिक मदद दी जाती है। वस्त्र वितरण समारोह के दौरान डीसीपी अभिषेक मोदी ने कहा कि दुर्गा पूजा के महापर्व पर समाज के लोग एवं बच्चे नए वस्त्र पहन कर पूजा का आनंद लेते हैं।
समाज में इन गरीब बच्चों के परिवार का आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण नए वस्त्र नहीं खरीद सकते हैं। विभाग की ओर से बच्चों को नए वस्त्र देकर इन के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास किया गया है। मौके पर एमआईसी धर्मेंद्र यादव ,पार्षद रविंद्र राम, मानस राय, बावला चटर्जी सहित कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View