बाबुल सुप्रियो ने गाँधी संकल्प यात्रा के दौरान अपने समर्थकों के साथ रानीगंज की परिक्रमा की
भाजपा के केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने गाँधी संकल्प यात्रा के दौरान अपने समर्थकों के साथ पूरे रानीगंज की परिक्रमा की । मंगलवार की देर शाम को पंजाबी मोड़ से शुरू होकर एन एस बी रोड होते हुए रानीगंज रेलवे स्टेशन के पास केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो पहुँचे ।
परिक्रमा समापन के बाद उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता बदलाव चाहती है । वे इस सरकार से छुटकारा पाना चाहती है। यही वजह है कि बंगाल के मुख्यमंत्री जनता की समस्याओं को सुलझाने के लिए हेल्पलाइन नंबर वेबसाइट की शुरूआत की है । यह इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि जनता की समस्याएँ इतनी बढ़ गयी है कि अब हेल्पलाइन की जरूरत पड़ रही है ।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता भाजपा के साथ है । पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार लाने के लिए भाजपा मास्टर प्लान बनाएगी । पश्चिम बंगाल में वर्तमान स्थिति यह है कि पुलिस टीएमसी के इशारे पर कार्य कर रही है भाजपा कर्मियों के ऊपर झूठा केस देकर उन्हें फंसाया जा रहा है। गाँधी संकल्प यात्रा में काफी संख्या में आम लोग भी शामिल होकर भाजपा का समर्थन कर रहे हैं।
इस मौके पर भाजपा के जिला नेता लखन घुरुई एवं रानीगंज के कई भाजपा नेता गण के साथ सैकड़ों समर्थक उपस्थित थे।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

