अवैध बालू संचालकों के खिलाफ पुलिस ने दिखाई सख़्ती
पुलिस ने अवैध बालू लदा चार ट्रैक्टर को पकड़ा ,तीन को थाना से छोड़ा
जोड़ापोखर । जोरापोखर पुलिस की गश्ती दल ने शनिवार को दोपहर में डिगवाडीह डिनोबली मोड़ के पास से अवैध बालू लदा चार ट्रैक्टरो को जब्त किया है । हालांकि पुलिस ने कुछ देर के बाद ही तीन बालू लदे ट्रैक्टर को थाना से छोड़ दिया है तथा एक ट्रैक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी पुलिस की ओर से की जा रही है।जबकि पुलिस द्वारा एक ही मामले में कार्रवाई करने की दिशा में दोहरा रवैया अपनाने को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है । फिलवक्त पुलिस द्वारा अवैध बालू विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने से अवैध बालू संचालकों में हड़कंप मच गया है। मालूम हो कि सरकार द्वारा बालू घाटों की नीलामी नहीं किए जाने से बालू बिक्री पर रोक लगी हुई है। सरकार द्वारा जिला प्रशासन और खनन विभाग को बालू की तस्करी पर रोक लगाने को सख्त निर्देश दिया गया है ।बावजूद जोरापोखर एवं भौंरा थाना क्षेत्र के दो दर्जन बालू तस्कर पुलिस की सांठ गांठ से दामोदर नदी से बालू से तेल निकालने का काम डंके की चोट पर की जा रही है। लोगों ने बताया कि शाम होते ही दामोदर नदी में डुमरी एवं कालीमेला के घाट से शाम से लेकर सुबह तक रात के अंधेरे में ट्रैक्टरों से अवैध बालू की तस्करी का धंधा की जाती है ।पुलिस द्वारा दिखावे की तौर पर कभी कभार छापेमारी भी की जाती है ,इसी क्रम में आज शाम को जोरापोखर पुलिस की गश्ती दल ने डीनोबिली मोड के समीप अवैध बालू लदी चार ट्रैक्टरों को धर दबोचा । पुलिस द्वारा ट्रैक्टरों की जांच करने के दौरान सभी ट्रैक्टर के चालक फरार हो गए हैं ।
संवाददाता – शमीम हुसैन
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View