सोनपुर बाजारी क्षेत्र में स्वच्छता माह में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया
पंडावेश्वर। सोनपुर बाजारी में आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत मिशन जागरण के तहत चल रहे स्वच्छता माह के अंतर्गत स्वच्छता को लेकर लोगों को कई तरह से जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कर्मियों और लोगों को जागरूक किया गया ,नुक्कड़ नाटक में कर्मियों और स्थानीय लोगों ने भाग लेकर स्वच्छता और साफ सफाई के बारे में अभिनय के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
इस अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक आरसी महापात्रा ने कहा कि स्वच्छता को जीवन का अंग मानकर हमलोग चले तो एक स्वच्छ समाज बना सकते है ,क्षेत्र के उप महाप्रबंधक आनन्द ने भी स्वच्छता माह को सिर्फ माह ही नहीं बल्कि जिंदगी भर के लिये माह बनाने की जरूर त है तभी हम स्वच्छता को सही मायने में सफल बना सकते है। क्षेत्र के कार्मिक प्रबंधक अबीर मुखोपाध्याय ,सिस्टा के महामंत्री दीनानाथ ने स्वच्छता को जनजन तक पहुँचाने की बात कही।
सीएसआर अधिकारी अभिषेक दुदधवाल ने स्वच्छता कीट के बारे में बताया और सिंगल यूज प्लास्टिक की जगह कपड़ा की बैग अपनाने की अपील उपस्थित लोगों से की ,स्वच्छता कीट में सेनिटाइजर , मास्क ,साबुन ,कपड़ा का बैग समेत अन्य सामग्री शामिल था।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View