बढ़ते कोरोना को देखते हुए लोगों को सचेत करते हुए मधुपुर प्रशासन के द्वारा चलाया गया मास्क पहने जागरूकता अभियान
मधुपुर 25 अगस्त। उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी कमलेश्वर प्रसाद सिंह के निर्देशानुसार मधुपुर अनुमंडल अंतर्गत लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक और सचेत करने के उद्देश्य से मंगलवार को विभिन्न प्रखंडों में मास्क के उपयोग और लॉकडाउन के नियमों के पालन हेतु विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। साथ ही विभिन्न चौक-चौराहो प्रतिष्ठानों, दुकानों व बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर मास्क का वितरण भी किया गया।
जागरूकता अभियान के दौरान विभिन्न चौक-चौराहो का भ्रमण कर बिना मास्क के घूमने वाले लोगों व दुकानदारों को जागरूक करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए सत्तर्क किया गया। साथ ही कोरोना महामारी से खूद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए मास्क व सामाजिक दूरी का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे दुकानदारों को सख्त निदेशित किया गया कि कोई भी दुकानदार अपने दुकानों के आगे भीड़ न लगने दें एवं लोगों से आग्रह करें कि वे सोशल डिस्टेंस का पालन कर सामानों का क्रय करें। वहीं बिना मास्क एवं अतिक्रमित व्यक्तियों से 3400/=रुपये की राजस्व की वसूली की गई।
उनके द्वारा निदेशित किया गया कि कोई भी दुकानदार बिना मास्क पहने अपने सामग्रियों का क्रय-विक्रय नहीं करेंगे। मास्क का प्रयोग सभी अवश्य करें एवं जो व्यक्ति बिना मास्क पहने सामान लेने आता है, उसे बिना सामान दिए लौटा दे और कहें कि मास्क पहनकर ही आएं तभी सामान मिलेगा। साथ ही उनके द्वारा सभी लोगों से अपील की गयी कि सभी लोग अपने दैनिक जीवन में मास्क को शामिल करें एवं घर से बाहर निकलते समय अनिवार्य रूप से मास्क पहनना न भूलें व दूसरों को भी इस हेतु प्रेरित करें। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस के प्रकोप से बचे।
मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार मधुपुर पुलिस इंस्पेक्टर सत्येंद्र प्रसाद नगर प्रबंधक विश्वनाथ भगत एसआई चंदन दुबे, नगरपालिका लिपिक मोहम्मद मेराज, मोहम्मद मंसूर आलम, अजय कुमार समेत पुलिस के जवान मौजूद थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View