अवैध शराब के खिलाफ छापामारी , एक गिरफ्तार
छत्तरपुर के ग्राम खोड़ी में कुछ दिनों पहले पुलिस को ग्रामीणों सूचना मिली कि यहाँ अवैध रूप से शराब बनाया और बेचा जा रहा है, ग्रामीणों ने छतरपुर एसडीपीओ शंभू कुमार को इस संबंध में लिखित आवेदन भी दिया जिसमें ये बताया कि गाँव के बीचों बीच शराब दुकान होने से महिलायें काफी भयभीत रहती है शराब दुकान वजह से असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है जो आती जाती महिलाओं पर गंदी फब्तियाँ कस्ते है । जिसके बाद छत्तरपुर पुलिस एक्शन में आई और तब लगातार छापामारी अभियान कर रही है ।
इसी क्रम में सोमवार को उत्पाद विभाग ने अवैध रूप से शराब निर्माण करने वाले संतोष कुमार यादव, पिता-सुरेश यादव को तीस किलोग्राम जावा महुआ तथा चार लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसकी सूचना छत्तरपुर थाना प्रभारी विनीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी, छापामारी टीम में उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों के अलावा रंजीत कुमार दियाशी एवं शस्त्र बल के जवान सम्मिलित थे । सहायक पुलिस अधीक्षक ने सभी अवैध शराब निर्माण करने वालों को स्पष्ट चेतावनी भी दी है ।
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected