ईसीएल और पुलिस ने अवैध ओसीपी पर की छापेमारी

अवैध ओसीपी पर ईसीएल ने की कार्यवाही
नियामतपुर -ईसीएल सोदपुर एरिया के बेजडीह और पटमोहना कोलियरी संलग्न क्षेत्र में अवैध तरीके से हो रही ओसीपी को डोजरिंग कर भराठी की गई. हालाँकि की उपकरणों की उपलब्धता नहीं होने के कारण पूरी तरह से भाराठी नहीं हो पायी है. जिसपर सोदपुर क्षेत्रीय महाप्रबंधक एमके जोशी ने कहा है कि उक्त अवैध ओसीपी को भाराठी के लिए निविदा जारी कर दी गई है, प्रक्रिया पुरी होते ही उसे भरकर समतल कर दिया जायेगा. इस दौरान ईसीएल के सुरक्षा कर्मी लगातार उस क्षेत्र का गश्ती करते रहेंगे. श्री जोशी ने कहा कि उनके क्षेत्र में किसी कीमत पर अवैध कोयला उत्खनन नहीं होने दिया जायेगा.
वृहद् पैमाने पर चल रहा था कार्य
उल्लेखनीय है कि काफी दिनों से सोदपुर क्षेत्र के पटमोहना और बेजडीह कोलियरी से सटे इलाकों में वृहद् पैमाने पर अवैध ओसीपी की जा रही थी, जहाँ से कोयला माफियाओ द्वारा अवैध कोयला उत्खनन किया जाना था. लेकिन समय रहते ईसीएल सोदपुर महाप्रबंधक को इसकी जानकारी हुई, तो तत्काल ही उन्होंने सीआइएसएफ, ईसीएल सूरक्षा प्रभारी और नियामतपुर फांड़ी को इसकी सूचना दी. जिसके बाद आज रविवार को सीआइएसएफ, ईसीएल सुरक्षा कर्मी और नियामतपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. छामेपरी की जानकारी कोल माफियाओं को पहले ही हो गई थी. इसलिए मौके पर से जेसीबी मशीन व अन्य प्रकार के उपकरण हटाने के आलावा सभी वहाँ से फरार हो गए थे, जिस कारण किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. लेकिन छापेमारी टीम ने कुछ हद तक डोजरिंग कर भराठी का प्रयास किया. मगर उक्त क्षेत्र में काफी लम्बी दूरी तक जमीन खुदाई कि जा चुकी है, जिसके कारण पूरी तरह से भाराठी करने में नाकाम रहे. नियामतपुर फांड़ी प्रभारी राहुल देव मंडल ने बताया कि अवैध कोयला खदान की जानकारी मिलते ही उनकी टीम तत्काल मौके पर पहुँची और कार्यवाही की. उन्होंने कहा कि इस तरह का कार्य उनके क्षेत्र में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और जानकारी मिलते ही कार्यवाही कि जाएगी.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View