अवैध कोयला खदानों की डोजरिंग के साथ 12 टन कोयला जब्त
सालानपुर -ईसीएल सलानपुर एरिया अंतर्गत बाराबनी जामग्राम ओल्ड मैगज़ीन स्थित अवैध रूप से चल रहे आठ कोयला खदानों में छापेमारी कर मुहानों को ध्वस्त किया गया. छापेमारी का नेतृत्व कर रहे सालानपुर एरिया सुरक्षा अधिकारी पवन कुमार तथा बाराबनी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए घटना स्थल पर अवैध रूप से संचालित आठ खदानों की डोजरिंग कर भराई की, साथ ही घटना स्थल से 12.5 टन अवैध कोयला, 2 जेनेरेटर, 1 पम्प, तथा 30 मीटर सप्लाई पाईप जब्त किया गया. जिसे बाराबनी पुलिस को सुपुर्द कर दी गयी.
सालानपुर एरिया के सुरक्षा अधिकारी पवन कुमार ने कहा कि क्षेत्र में अवैध रूप से खदान चलाने की सूचना मिल रही थी, जिसके तहत स्थानीय पुलिस, ईसीएल सुरक्षा कर्मी तथा सीआईएसऍफ़ की संयुक्त प्रयास से छापेमारी की गयी. जहाँ आठ अवैध मुहानों की भराई कर दी गयी है. साथ ही जब्त कोयले को ईसीएल डिपो में जमा करा दिया गया है. मौके पर एएसआई विनीत कुमार समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे.
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected