अवैध बालू लदे ट्रक समेत चार लोग गिरफ्तार
सीएम के निर्देश का उल्लंघन
दुर्गापुर :: राज्य सरकार के कड़े निर्देशों के बावजूद पश्चिम बर्दवान जिला के पांडेश्वर क्षेत्र में अवैध बालू का कारोबार रुख नहीं रहा है. जबकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अवैध बालू कारोबार को बंद करने के निर्देश दिए है और कहा है कि इससे नदियों का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा. इसलिय किसी भी हाल में अवैध बालू का कारोबार नहीं होना चाहिए. हालांकि महकमा शासक एवं एसडीएल एंड एलआरओ द्वारा समय- समय पर अवैध बालू संचालन को लेकर अभियान चलाया जाता है. जिससे कुछ दिन माहौल शांत रहता है. लेकिन दो- चार दिनों बाद पुन: ही चालू हो जाता है.
अवैध बालू कारोबार के खिलाफ छापामारी अभियान
शनिवार को अवैध बालू कारोबार पर संज्ञान लेते हुए फरीदपूर ब्लॉक के बीडीओ शुभो सिंह राय, एसडीएल एंड एलआरओ अर्नब विश्वास, लाउदोहा थाना प्रभारी अर्निबन बसु के ने संयुक्त रूप से गोरबाजार अजय नंदी में अवैध बालू कारोबार के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान अवैध बालू लदे ट्रक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
विधायक जितेन्द्र तिवारी को किसी ने शिकायत की थी
इस विषय पर जानकारी देते हुए बीडीओ श्री सिंह राय ने बताया कि पांडेश्वर के विधायक जितेन्द्र तिवारी को किसी ने शिकायत की थी कि इलाके में अवैध रूप से बालू का अवैध कारोबार गोरबाजार स्थित अजय नदी से हो रहा है, जिससे राज्य सरकार के राजस्व को काफी नुकसान पहुँच रहा है. उन्होंने बताया कि सिर्फ विधायक ही नहीं स्थानीय लोगों ने ब्लॉक अधिकारियों से भी शिकायत की थी. उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ के बाद ही इस अवैध बालू कारोबार के सरगना का पता चल सकेगा, तभी अवैध बालू का कारोबार करने वाले माफियाओं पर शिकंजा कसा जा सकेगा.
ओवरलोड के कारण रास्ते हो रहे ख़राब
स्थानीय लोगों का आरोप है कि रोजाना इस इलाके से 100 से अधिक अवैध बालू की गाड़ियाँ चलती है, जिसके चलते इलाके का रास्ता खराब हो गया है, अधिक ओवरलोड होने के कारण ही रास्ते बहुत जल्द खराब हो रहे हैं. राज्य सरकार को इसे गंभीरता से लेते हुए कड़े कदम उठाना चाहिए.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View