झारखण्ड सीएम ने कहा था बंगाल में होता है अवैध कोयला उत्खनन, जबकि ….
धनबाद । विगत कुछ दिनों पुर ही ही धनबाद में प्रधानमंत्री आगमन स्थल का दौरान करने झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास पहुँचे थे. जहाँ उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान कहा था कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अवैध कोयला उत्खनन करवाती है. जबकि झारखण्ड में ही आये दिन अवैध कोयला उत्खनन का मामला सामने आ रहा है. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को निरसा में एक अवैध कोयला उत्खनन स्थल में चाल धंस गई. जहाँ एक महिला की दबकर मरने की सूचना है. धनबाद जिला प्रशासन और पुलिस चाहे लाख दावे कर ले पर कोयले का अवैध उत्खनन का काम नहीं रुक रहा है. इस कारण आए दिन अवैध खान दुर्घटनाएं होती रहती हैं. बता दें कि ताजा मामला निरसा थाना क्षेत्र सीसीएल के गोपीनाथपुर कोलियारी की है. जहाँ अहले सुबह अवैध उत्खनन कर रहे लोगों पर चाल धंस गई. जिसके कारण एक की मौत हो गई एवं तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. और कईयों के दबे होने की खबर है. घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. वहीं चाल धंसने की घटना के बाद यह जानकारी पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. घटनास्थल पर काफी भीड़ जुट गई. घटना की सूचना मिलते ही निरसा थाना भी मौके पर पहुँची और जाँच में जुट गई है. बताया जाता है कि धनबाद जिला के नीरस थाना क्षेत्र में अवैध कोयला उत्खनन के दौरान चाल धंस गई और कईयों के दबे होने की खबर मिल रही है. घटनास्थल से एक मृत महिला का शव बरामद किया गया है. फ़िलहाल इस मामले में पुलिस चुप्पी साधे हुए है. गौरतलब है कि इन दिनो निरसा थाना क्षेत्र में अवैध कोयला करोबार चरम पर है और यह पूरा करोबार नेता व पुलिस की मिलीभगत से चलाया जा रहा है. लिहाजा ऐसे मामले पर पुलिस की कैसी पहल होगी यह खुद समझा जा सकता है. फिलहाल घटना स्थल पर स्थानीय लोगों के जरिये रेस्क्यू जारी है.
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
“पुलिस दिवस” के अवसर पर कल्यानेश्वरी पुलिस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
Quick View
Quick View