दुस्साहस:- पीएचई का मुख्य पाइपलाइन में छेद कर पानी चोरी कर रहा है, अंजनी रेल फैक्ट्री
सालानपुर। कल्यानेश्वरी से देंदुआ जाने वाली मार्ग के किनारें होकर पीएचई विभाग की मुख्य पाइपलाइन गुजरती है,
इस मुख्य पाइपलाइन से क्षेत्र के कई ओवरहेड टैंक को भरा जाता है, जिसके बाद घर घर पेय जलापूर्ति होती है,
ऐसे में इस मुख्य प्रेसर पाइपलाइन से किसी को भी पानी लेने तथा छेड़छाड़ करने की अनुमति नही है,
चुकी कल्यानेश्वरी स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में कई हैवी प्रेसर पंप से पानी को धकेला जाता है तब जाकर पेयजलापूर्ति हो पाती है।
अब आप इस पाइपलाइन की महत्व तो समझ ही गए होंगे।
किन्तु इस पाइपलाइन को छेड़ने वालों की भी कमी नही है, क्षेत्र के कई घरों के बाद देंदुआ पंचायत के नकडाजोड़िया स्थित अंजनी रेल प्राइवेट लिमिटेड नामक प्लांट ने दुस्साहस दिखाते हुए मुख्य पाइपलाइन को छेद कर प्लांट में कनेक्शन कर लिया है।
इतना ही नही उन्होंने इस कनेक्शन के लिए पीडब्ल्यूडी की सड़क को भी नही छोड़ा पहले सड़क को गड्डा किया फिर सड़क को चीर कर पाइप लाइन को फैक्ट्री तक ले गया।
विडंबना यह रही कि पूरी इस मनमानी को किसी ने भी नही देखा और देखा भी तो रोका नही, अब आप ही बताइये यह मेहरबानी और दया क्या कहलाता है? क्या कोई फैक्ट्री पीएचई की पाइपलाइन से पानी ले सकता है?
पूरे प्रकरण को लेकर पीएचई विभाग के अधिकारियों से बात करने पर उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है, बहुत जल्द कार्यवाही की जाएगी, कनेक्शन पूर्ण रूप से अवैध है, मामलें की जांच की जा रही है।
Copyright protected