पानागढ़ रेलपार श्मशान काली मंदिर में दुस्साहसिक चोरी, अज्ञात चोरों ने माता के आभूषण व रुपये चुराए
पानागढ़। चोरों के निशाने पर घर और दुकानें ही नहीं बल्कि मंदिर भी है। ताजा मामला पानागढ़ रेल पार श्मशान काली मंदिर में सामने आया है। पानागढ़ रेलपार स्थित श्मशान काली मंदिर में सोमवार की दरमियानि रात असामाजिक तत्वों ने लाखों रुपए का सोना, चांदी और दो प्रणामी बॉक्स की चोरी को घटना को अंजाम दिया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंदिर के पुजारी ने मंगलवार को सुबह जब मंदिर के गेट का ताला खोलने आए तो ताला टूटा देख वह दंग रह गए। तत्काल उन्होंने घटना की सूचना मंदिर कमिटी को दी। माता के मंदिर में चोरी की यह घटना पूरे इलाके में सनसनी की तरह फैल गई। मौके पर पहुँचे मंदिर कमिटी के सदस्यों ने घटना की जानकारी कांंकसा पुलिस को दी। मंदिर कमिटी के सदस्यों ने बताया कि चोर, माता का चांदी का छत्र, चांदी का मुकुट, सोने की कानों की झूमकी, सोने की बाली, और दो प्रणामी बॉक्स चुरा ले गए। मंदिर के पीछे जंगल से खाली दो प्रणामी बॉक्स मिला है। सूचना लगते ही मौके पर पहुँची कांकसा पुलिस छानबीन में जुट गई। पुलिस ने बताया कि जल्द चोरों को पकड़कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View