हिरासत में आरोपित की माैत के बाद पुलिस पर हमला, पुलिस वाहन को फूंका
बराकर में हिरासत में आरोपित की माैत के बाद पुलिस पर हमला, आगजनी और तोड़-फोड़-कुल्टी थाना के बराकर फांड़ी पुलिस की हिरासत में लिए गए युवक अरमान अंसारी ( 23) की मौत के बाद मंगलवार को बराकर फांड़ी के आसपास का इलाका रणक्षेत्र बन गया। आक्रोशित लोगों ने एक पुलिस वाहन में आग लगाने के साथ पथराव किया। लोगों को काबू में करने के लिए पुलिस ने कई बार लाठीचार्ज किया। तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस को लगाया गया है।
बताया जाता है कि लूट के एक मामले में सोमवार रात को बराकर पुलिस ने अरमान को गिरफ्तार किया.इसके बाद सुबह अरमान के घर पुलिस ने फोन कर बताया कि उसकी तबीयत खराब हो गई है। बाद में पता चला कि आसनसोल जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बराकर में यह सूचना पहुँचते ही सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क पर आ गए और बेगुनिया मोड,बराकरफाड़ीमोड़ को जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस के समझाने पर भी लोग जब नहीं माने,तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने पथराव शुरू कर दिया और एक पुलिस वाहन में आग लगा दी। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को खदेडा, इलाके में तनाव व्याप्त है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

