अनंत घोष फिर आए चर्चा में, भाजपा कर्मी को पीटने का आरोप

दक्खिन खंड के उपप्रधान अनंत घोष एक बार फिर चर्चा में आ गए । पिछली बार अवैध कोयला खनन के लिए ग्रामीण को धमकाने के आरोप में चर्चित हुये थे । उसके बाद बस स्टैंड के निर्माण के दौरान स्थानीय निवासी दीन बंधु गोराई के साथ मारपीट और गाली गलौज के लिए चर्चा में आए थे इस बार भाजपा कर्मी को पीटने के आरोप में चर्चित हुये हैं ।
अस्पताल में इलाजरत भाजपा कर्मी मंटू बागदी ने बताया कि वे बीते रविवार की शाम घर के बाहर मोबाइल में वर्ल्ड कप का मैच देख रहे थे । उसी दौरान अनंत घोष ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर मंटू बागदी पर हमला कर दिया । वे उसे खींचकर अंधेरे में ले गए और लाठी, ईंट पत्थरों से पीट दिया ।
मंटू बागदी ने बताया कि उन्होने गाँव में बन रही कंक्रीट रास्तों के निर्माण में भ्रष्टाचार के लिए आवाज उठाया था इसी कारण उसकी पिटाई की गयी ।
इस घटना के बाद अंडाल भाजपा कर्मियों द्वारा अंडाल थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया गया । थाना प्रभारी ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View