तिरंगा रैली निकाल दूकानदारों ने लगाया गुहार
झरिया के लक्ष्मनिया मोड़ से बाटा मोड़ तक अतिक्रमण हटाने के विरोध में झरिया के फुटपाथ दुकानदारों ने बाटा मोड़ से तिरंगा यात्रा निकाला। यात्रा में सैकड़ों की संख्या में दुकानदार शामिल थे। ये सभी दुकानदार पद यात्रा करते हुए धनबाद उपायुक्त कार्यालय तक गए।
आपको बता दें कि 3 दिन पूर्व झरिया सब्जी पट्टी में जिला प्रशासन अतिक्रमण करने पहुँची थी। जिसका दूकानदारों ने भारी विरोध किया था। जिसके बाद जिला प्रशासन ने सभी दुकानदारों को 2 दिन का वक्त दिया था। लेकिन अतिक्रमण के दायरे में आये सभी दुकानदार आज भी विरोध कर रहे है। हटाये जाने को लेकर आज झरिया से सभी दुकानदार तिरंगा यात्रा निकाल कर धनबाद उपायुक्त कार्यालय गए।
इस दौरान झरिया के सभी दुकानदारों ने विरोध में अपनी-अपनी दुकानें भी बंद रखी। दुकानदारों की माने तो वे लोग झरिया में वर्षों से दुकान लगाते आ रहे हैं और इसी से उनका घर-संसार चल रहा है। दूकानदारों ने कहा अगर हम लोगों के दुकान को हटा दिया जाएगा तो हम लोग बेरोजगार हो जाएँगे। जिससे पूरा परिवार भूखमरी के कगार पर आ जायेगा।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View

						