भाजपाइयों एवं लोगों ने आतिशबाज़ी कर जश्न मनाया
बीते 12 दिन पूर्व पुलवामा में आतंकियों द्वारा किये गए हमला में भारत के 44 वीर जवानों के शहादत का जवाब देते हुए मात्र 12 दिन के अंदर भारत ने करारा जवाब देते हुए मंगलवार की अहले सुबह पाकिस्तान के चीकोटी में डेरा जमाए हुए पाकिस्तानी आतंकीयो पर किये गए भारतीय सैन्य कार्यवाही की खुशी में रानीगंज भाजपा मंडल की ओर से उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने रानीगंज के डॉलफिन मैदान से जुलूस निकाला।
जो पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए इतवारी मोड़ पर पहुँची। जहाँ भाजपा कार्यकर्ता सभापति सिंह, शमशेर सिंह, मदन त्रिवेदी, दिनेश सोनी, अलख देव पांडे आदि ने आतिशबाजी कर जश्न मनाए। वहीं इस मौके पर प्रदीप जलाकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भारत के लिए मंगल कामना किया। इस मौके पर सभापति सिंह ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तानी आतंकवादियों पर हवाई सैन्य कार्यवाही कर जवाब दिया है।
उससे हर भारतवासी भारत के प्रधानमंत्री पर गर्व महसूस कर रहे हैं, एवं प्रधानमंत्री के इस कदम को शाबाशी दे रहे हैं। दूसरी ओर जेके नगर लाइनपार नवनीत क्लब के प्रांगण से स्थानीय युवकों ने पाकिस्तान में डेरा जमाए हुए पकिस्तानी आतंकी पर एयर सर्जिकल स्ट्राइक के समर्थन में जुलूस निकाला। पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाया एवं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जय जयकार किया।
साथ ही साथ बीते दिन पुलवामा में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवार के लिए मंगल कामना करते हुए स्मरण किया। इस मौके पर आकाश चौधरी, क्रांतिसिंह, अमरदीप बर्मन, शमशाद अंसारी, कपिल दुबे, फूलचंद, कृष्णा सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View