विधानसभा निवेदन समिति ने किया जिले का दौरा, अवैध खनन कार्य पर पूर्णतः रोक लगाने के दिए निर्देश
धनबाद । झारखंड विधानसभा की निवेदन समिति ने सभापति सह बरही के विधायक उमाशंकर अकेला की अध्यक्षता में जिले में संचालित विभिन्न कारखानों, खनन क्षेत्रों का दौरा किया।
इसकी जानकारी देते हुए सभापति ने सर्किट हाउस में बताया कि समिति ने कारखानों एवं खनन क्षेत्रों में सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के पालन का जायजा लिया। सभी खनन क्षेत्रों और कारखानों के प्रतिनिधियों, मालिकों को काम के दौरान प्रदूषण नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने का तथा कारखानों में काम के दौरान मजदूरों को सभी तरह के लाभ देने का निर्देश दिया। समिति के सदस्यों ने कारखानों में कार्यरत कर्मियों से भी विभिन्न विषयों पर जानकारी ली।
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान समिति वैसे कारखाने जहाँ प्रदूषण नियंत्रण संबंधित नियम या अन्य नियमों की अवहेलना कर काम किया जा रहा है उनपर तुरंत कार्यवाही करने का आदेश संबंधित विभाग को दिया।
सभापति ने बताया कि भ्रमण के दौरान गोविंदपुर अंचल में गोलपहाड़ी खनन क्षेत्र में अनियमितता देखने को मिली। यहाँ खनन के बाद पानी का छिड़काव नहीं किया जाता है तथा सभी निर्देशों का उल्लंघन किया जाता है, जिससे आसपास के लोग बुरी तरह से प्रभावित होते हैं। इस क्षेत्र में खनन रोकने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। समिति के निर्देश के आलोक में उक्त क्षेत्र में अगले आदेश तक खनन कार्य पर पूर्णतः रोक लगाने हेतु खनन निरीक्षक धनबाद ने गोविंदपुर थाना को लिखित रूप में अवगत कराया है।
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के ऊपरांत सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में विभागीय कार्यवाही का जायजा लिया गया। समिति ने विभिन्न विकास कार्यों से संबंधित निवेदनों के संबंध में चर्चा की। इस दौरान प्रदूषण, समाज कल्याण, यातायात आदि मामलों पर चर्चा की गई।
सभापति ने बताया कि समिति के समक्ष 21 मामले आए। जिसमें पाँच मामले राज्य स्तर के हैं जिसकी विधानसभा में चर्चा की जाएगी।
इस दौरान समिति के सदस्य विधायक भूषण बाड़ा, पूर्णिमा नीरज सिंह, इंद्रजीत महतो, मथुरा प्रसाद महतो उपस्थित थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View