आसनसोल रेलवे यार्ड के झाड़ी में मिला नवजात बच्चा
आसनसोल । आसनसोल रेलवे स्टेशन के सात नंबर प्लेटफार्म के पास स्थित रेलवे यार्ड के जंगल में पड़े एक नवजात पाया गया। नवजात के रोने की आवाज सुनकर बकरी चराने गया एक किशोर ने मौके पर पहुंचा। उसने देखा की एक ब्लु रंग के कपड़े में एक मासूम नवजात को किसी ने फेंक दिया है। किशोर ने इसकी सूचना अपने भैया मो. मुमताज को दी। वहीं मुमताज ने अपने भाई को उस नवजात को छूने से मना किया। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर उत्तर थाना प्रभारी तनमय राय, जाहंगीरी मोहल्ला पुलिस फाड़ी आईसी सुशोवन बनर्जी, एसआई नजरुल हौदा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने नवजात मासूम को उठाकर आसनसोल जिला अस्पताल लाया। जहां उन्होंने चाइल्ड वार्ड में स्थिति नवजात को आईसीयू में भर्ती करवा, जहां बच्चे की अच्छे से साफ -सफाई कर उसे जरुरी व पोस्टिक दवाएं समय -समय पर दी जा रही हैं, वह इस लिये की नवजात बच्चे को तंदरुस्त रखा जा सके। चिकित्सकों के अनुसार नवजात दो किलो पांच सौ ग्राम का है और चिकित्सकों की एक टीम लगातार नवजात पर नजर रखे हुए है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View