आसनसोल नॉर्थ ब्लाक दो के जरुरतमंदो में कम्बल एवं बैशाखी वितरण

आसनसोल :- आसनसोल तृणमूल कांग्रेस नॉर्थ ब्लाक दो के सौजन्य से रेलपार कुरैशी मोहल्ला स्थित दुर्गा विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन शाहनवाज खान ने किया। मौके पर दो सौ जरूरतमंदों के बीच कम्बल वितरण के साथ ही 12 दिव्यांगों को बैशाखी, 25 विद्यार्थियों एवं 25 स्कूलों के 30 शिक्षकों और पाँच नागरिकों को सम्मानित किया गया। जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में आसनसोल नगर निगम की उप-मेयर तबस्सुम आरा, मेयर परिषद् सदस्य सह तृणमूल कांग्रेस के जिला महासचिव अभिजीत घटक, नॉर्थ ब्लाक दो के अध्यक्ष उत्पल सिन्हा उपस्थित थे। साथ ही पूर्व पार्षद कुर्बान अली, कार्तिक दास, बिलाल खान, फंसबि आलिया, राकेश केडिया,मिठाई बाबू, तबरेज आलम, किंग दा, मास्टर इम्तियाज, सोना मांझी आदि शामिल थे।
तृणमूल केवल राजनीति नहीं करती है : उप-मेयर तबस्सुम आरा
इस दौरान उप-मेयर श्रीमती आरा ने स्थानीय पार्टी नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि राजनितिक पार्टियां सिर्फ राजनीति करती है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस वैसी पार्टी है जो ममता बनर्जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में सामाजिक कार्यो में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती है। अभिजीत घटक ने कहा यह काफी सराहनीय कार्य है, इससे समाज में एक अच्छा सन्देश जायेगा। उन्होंने कहा कि इस भीषण सर्दी में जहाँ सम्पन्न लोग भी परेशान है, इस तरह के कार्यक्रम से जरूरतमंदों को कुछ राहत मिलेगी, विद्यार्थियों को सम्मानित किये जाने से छात्रों में एक स्वच्छ प्रतिस्पर्धा जागृत होगी जिससे उनका ध्यान पढाई में अधिक लगेगा और वे शिक्षित होकर एक स्वच्छ समाज का निर्माण करेंगे। राकेश केडिया और बिलाल खान ने बताया कि आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक दो द्वारा विभिन्न तरह के सामाजिक कार्य हमेशा किये जाते रहे है और आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View