आस्था का महापर्व छठ पूजा को छठ घाट का आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से एसीपी तथागत पांडेकॉरपोरेशन के अधिकारियोंं ने किया दौरा
रानीगंज। आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने रानीगंज के छठ घाट का मुआयना किए। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से एसीपी तथागत पांडे एवं रानीगंज के थाना प्रभारी अजय मंडल के साथ-साथ कॉरपोरेशन के अधिकारियोंं ने रानीगंज के सुप्रसिद्ध छठ घाट बरदही का सर्वप्रथम निरीक्षण किये। उसके पश्चात बुजी बांध तलाव, पंडित पोखर, राजा बांध का भी जायजा लिए। उसके ऊपरांत रानीगंज थाना में दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर विशेष रूप से शांति बैठक की गई। ऐ सी पी तथागत पांडे ने कहाँ की भारतीय संस्कृति का आधार त्यौहार पर्ब होता है।
इस क्षेत्र में दीपावली और छठ पूजा दोनों पर्व का विशेष महत्त्व है। पूर्वांचल के अनेकों लोग इस क्षेत्र में हैं। वैसे भी बंगाल का परंपरा रही है। सभी पर्व त्यौहार में एक दूसरे के सहयोगी बनकर उत्सव मनाने की। हम लोगों को मिलकर सहयोग करनी पड़ेगी। पुलिस प्रशासन विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है आप लोग सहयोग करें।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View