आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्त का सख्त रुख, पाँच पुलिस अफसर निलंबन के साथ पाँच सीभी बर्खास्त
बराकर। कहते है कानून सबके लिए बराबर होती है, और संविधान ने सबकों बराबरी का दर्जा दिया है, चुकी देश के कुछ चुनींदा मामलों में जनता को कही इंसाफ नहीं मिलने से उनके मन कानून के प्रति नाराज़गी और संविधान को लेकर कटाक्ष की भवना उत्त्पन्न हो जाती है। अलबत्ता कानून दो धारि तलवार है और यह दोनों तरफ से बराबर इंसाफ करती है, इस कथन को परिभाषित करते हुए बराकर हिंसा और पुलिस हिरासत में आरोपी की मौत के मामले में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर अजय कुमार ठाकुर ने सख्त कार्यवाही करते हुए अब तक पाँच पुलिस अफसर निलंबित तथा पाँच सिविक (वोलेंटियर पुलिस) को बर्खास्त कर दिया है। कमिश्नरेट गठन के बाद पहली बार इतनी बड़ी कार्यवाही से पूरी पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ है। संवेदनहीनता के मामले में हुई इस कार्यवाही पर भले ही पुलिस महकमा में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हुई है, किन्तु समाज जनता और पीड़ित परिवार ने एक बार फिर पुलिस की सम्मान को बुलंदियों पर स्थान दे दिया है। पुलिस आयुक्त अजय कुमार ठाकुर की कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्यवाही की चहुँओर प्रशंसा हो रही है।
विभागीय कार्यवाही के तहत निलंबित किए गए अधिकारियों में एसआई बराकर फांड़ी प्रभारी अमरनाथ दास, एसआई प्रशांत पाल, एसआई सुभाष दास, एसआई(आर्म) अली रजा और एएसआई सरोज कुमार तिवारी का नाम शामिल हैं। जबकि सिविक (वोलेंटियर पुलिस) रवि राणा, कार्तिक रुइदास, पुष्पल बनर्जी, मन्नू यादव तथा रंजीत साव को बर्खास्त कर दिया गया है। और आगे की कार्यवाही और जाँच को तेज रफ्तार दे दी गई है, बताया जाता है कि पूरे मामले की कार्यवाही और जाँच पर स्वयं पुलिस आयुक्त नज़र बनाए हुए है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View