भाजपा और माकपा के 80 लोग ने थामा तृणमूल का दामन, कहा हिंदुस्तान केबल्स बंद होने पर झाँकने भी नहीं आए कोई नेता
सालानपुर हिंदुस्तान केबल्स पुनर्वासन समिति के तत्वाधान में रविवार को आयोजित गलवान घाटी शहीद श्रद्धांजलि सभा में भाजपा और माकपा में सक्रिय रहे 80 कार्यकर्ताओं ने रविवार को बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष सह जिला परिषद विभागाध्यक्ष मो० अरमान तथा सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह की उपस्थिति में तृणमूल का दामन थाम लिया ।
कार्यक्रम के पूर्व हिंदुस्तान केबल्स पुनर्वासन समिति सचिव सुभाष महजन द्वारा आयोजित गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय जांबाज सैनिकों की याद में मोमबत्तियाँ जलाकर तथा दो मिनट मौन के साथ पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई । माकपा में सक्रिय रहे नेता कमल ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा और सीपीएम पार्टी छोड़ तृणमूल कॉंग्रेस में लोग शामिल हुए।
कमल ठाकुर ने कहा कि हिंदुस्तान केबल्स बंद हो जाने के बाद यहाँ की स्थिति दयनीय हो चुकी थी। घर-घर की बिजली, पानी, कट चुका था, किन्तु माननीय विधायक विधान उपाध्याय एवं हिंदुस्तान केबल्स पुनर्वासन समिति द्वारा निरंतर आन्दोलन कर पानी, बिजली सड़क की सुविधा बहल की गई । इतना ही नहीं बंद हो रहे केबल्स डाकघर को भी देशबंधु पार्क में स्थापित किया गया है, जनता को विकास से ही संतुष्ट होना चाहिये, बाकी राजनीति से बुनियादी सुविधाएं हल नहीं हो सकती है ।
कमल ठाकुर ने कहा कि किसी भी पार्टी ने हिंदुस्तान केबल्स के बंद होने के बाद इस क्षेत्र के लोगों के हित के लिए कोई भी कार्य नहीं किया। एकमात्र तृणमूल कॉंग्रेस ने क्षेत्र के लोगों को सहायता की जबकि भाजपा की सरकार द्वारा इतने बड़े हिंदुस्तान केबल्स कारखाने को जंगल बना दिया गया।
विधायक विधान उपाध्याय ने कहा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कार्य और विकास को देखते हुए क्षेत्र के लोग अन्य पार्टियों को छोड़ तृणमूल कॉंग्रेस में शामिल हो रहे। पार्टी से जुड़े सभी नए कार्यकर्ताओं को में धन्यवाद देता हूँ ।
इसके पश्चात विधायक द्वारा हिंदुस्तान केबल्स क्षेत्र मेंहिंदुस्तान केबल्स पुनर्वासन समिति द्वारासंचालित वृद्धाआश्रम का निरीक्षण किया गया, एवं वहाँ रह रहे बुजुर्ग लोगों को वस्त्र, साड़ी समेत भोजन की पैकेट दिया गया ।
कार्यक्रम में जिला परिषद विभागाध्यक्ष मो० अरमान,तृणमूल कॉंग्रेस महासचिव भोला सिंह, पुनर्वास समिति सचिव सुभाष महजन,आशुतोष तिवारी,अरूप रक्षित समेत अन्य उपस्थित रहे।
विधायक सहित अधिकतर के चेहरे पर मास्क नहीं दिखा
मुख्य मंत्री ममता बनर्जी की सख्त हिदायत के बाद भी तृणमूल नेता राजनीतिक कार्यक्रमों में सावधानी नहीं बरत रहे हैं । इस कार्यक्रम में भी विधायक बिधान उपाध्याय सहित कई प्रमुख नेताओं के चेहरे पर तो मास्क भी नहीं था । ये हालत तब है जब एक तृणमूल नेता की कोरोना से मौत हो चुकी है और मुख्य मंत्री ममता बनर्जी ने सभी राजनीतिक दलों को लॉकडाउन निर्देश पालन करने की हिदायत दी है ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View