वधू हत्या के आरोप में पति समेत तीन लोग पुलिस रिमांड में
दुर्गापुर -दुर्गापुर थाना ने गृह वधु को साजिश के तहत हत्या करने के आरोप में पति समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया। रविवार आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहाँ पति समेत तीन लोगों को 4 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया एवं आरती रुज का जमानत नामंजूर करते हुए 14 दिनों के लिए आसनसोल महिला जेल भेज दिया गया। रिमांड पर गए आरोपियों में पति राजू रुज, ननद रुम्पा कर्मकार एवं जेठानी पारुल रूज शामिल है। मालूम हो कि शनिवार की दोपहर वधू रीना रुज का फंदे से झूलता शव एसएन बनर्जी आवास में पाया गया था।
आसपास के लोगों द्वारा ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए घर में तोड़फोड़ की गई। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर ससुराल पक्ष के लोगों को गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि रघुनाथपुर ग्राम निवासी रीना रुज की शादी 4 वर्ष पहले इस्पात नगर के एसएन बनर्जी रोड निवासी राजू रुज के साथ हुई थी। उनका ढाई वर्ष का एक संतान भी है। मृतका के परिजनों ने बताया कि शादी के बाद से ही पति अतिरिक्त दहेज को लेकर रीना के ऊपर शारीरिक व मानसिक अत्याचार किया करता था। शनिवार की सुबह पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।
उसी दौरान पति के साथ ससुराल वालों ने मिलकर रीमा का गला दबाकर हत्या कर उसके शव को झुला दिया था। पुलिस को इस मामले में निष्पक्ष ढंग से जाँच करते हुए दोषियों को कड़ी सजा देनी होगी। इस संदर्भ में पुलिस ने बताया कि पति समेत तीन लोगों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही हत्या के कारणों का पता चल जाएगा ।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

