आश्रम से सर्ववेद यात्रा का आयोजन, सिर पर वेद रखकर महिलाओं ने की यात्रा
सदाफल देव जी महाराज के आश्रम से सर्ववेद यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों ने अपने सिर पर वेद रखकर पूरा पांडेश्वर का भ्रमण किया। इस अवसर पर गणेश बर्नवाल ने कहा कि सदाफल देव जी के पुत्र और जाने-माने अध्यतामिक विद विज्ञानदेव जी महाराज कहते है कि आज देश नक्सलवाद, आतंकवाद, भ्रष्ट्राचार, उग्रवाद से पूरा त्रस्त हो चुका है।
इस नये विक्रम संवत के अवसर पर सभी लोगों में सद्भावना, आपसी प्रेम-सौहार्द बनी रहे और सभी में भक्ति प्रेम बनी रहे, अध्यात्म की अलख चलती रहे, इन्हीं सब उद्देश्यों को लेकर आश्रम द्धारा प्रत्येक वर्ष सर्ववेद यात्रा निकाली जाती है, ताकि मनुष्यो में सुविचार के साथ आध्यत्म में रुचि जगे। यात्रा में महिलायेंँअपने सिर पर वेद रखकर चल रही थी और पुरुष विहंगम समाज का झंडा लेकर चल रहे थे।
इस अवसर पर यात्रा प्रमुख आदित्य विश्वकर्मा ने कहा कि जनता और समाज के हर घरों में जाकर सदाफल महाराज की अमृत वाणी को फैलाएँगे, जिसे इस वेद में जगह दी गयी है। हिन्दू नववर्ष में सभी के प्रति प्रेम बनी रहे। इस अवसर पर सुप्रियो साव, एसएन सिंह, बलिराम मिस्त्री समेत अन्य शिष्य और आश्रम से जुड़े सदस्य उपस्थित थे।
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
“पुलिस दिवस” के अवसर पर कल्यानेश्वरी पुलिस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
Quick View
Quick View