लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर थाना प्रभारी, वीडियो इंस्पेक्टर समेत सभी पदाधिकारियों की बैठक
अनुमंडल कार्यालय कक्ष में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर एसडीओ योगेंद्र प्रसाद व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद उपाध्याय अनुमंडल के थाना प्रभारी वीडियो इंस्पेक्टर समेत सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक किया. बैठक में एसडीओ ने कहा कि अनुमंडल स्तरीय सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव से संबंधित प्रपत्र व प्रतिवेदन समय पर जिला भेजने और चुनाव के पूर्व अच्छी व्यवस्था किए जाने को लेकर बैठक किया गया है ,ताकि चुनाव में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो उन्होंने संबंधित अधिकारियों से संवेदनशील अति संवेदनशील और सामान्य बुथों की जानकारी लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर एसडीपीओ अरविंद उपाध्याय ने कहा कि लोकसभा चुनाव में विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षा बैठक इंस्पेक्टर थाना प्रभारी आदि के साथ किया गया है उन्होंने कहा कि चुनाव में विधि व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए अभी से ही वाहन चेकिंग, अभियान होटलों की जाँच, समेत संदिग्धों वयक्ति पर विशेष नजर और फरार वारंटी,अपराधी को धर पकड़ करने का निर्देश दिया। बैठक में मधुपुर वीडियो रश्मि रंजन ,करो वीडियो अमल जी कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार मधुपुर थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज सत्येंद्र प्रसाद, मार्गो मुंडा थाना प्रभारी पीसी सिन्हा करौं थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह, चित्रा एसआई बी उरांव समेत करो, मधुपुर,मारगोमुंडा के संबंधित पर्यवेक्षक मौजूद थे।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View