गीयर ग्राउंड में यांत्रिक -डीजल विभाग द्वारा वार्षिक खेल-कूद समागम का आयोजन
अंडाल स्थित गीयर ग्राउंड में यांत्रिक / डीजल विभाग द्वारा वार्षिक खेल-कूद समागम का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न खेल-कूद प्रतिस्पर्धाओं में लगभग 375 कर्मचारीगण एवं उनके पारिवारिक सदस्यों सहित उनके बच्चों ने हिस्सा लिया। स्पोर्ट्स समागम में सफल प्रतिभागियों को सरकार/मंडल रेल प्रबंधक प्रबंधक ने पुरस्कार प्रदान किया।
कर्मचारियों एवं अधिकारियों में स्पोर्ट्स संस्कृति की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक मैत्रीपूर्ण फुटबाॅल मैच का भी आयोजन किया गया। कौशलेन्द्र कुमार–वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय), ए. कुमार -वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर(सामान्य), एस. चक्रवर्ती -वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक–श एस. बिश्वजीत -वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर, सी.एम. झा–वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, मनीष–वरिष्ठ वित्त प्रबंधक, अहमद -वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर(कर्षण वितरण), कौशिक दत्त -वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/डीजल/अंडाल एवं अन्य अधिकारीगण भी अंडाल में आयोजित इस बैठक एवं स्पोर्ट्स प्रतिस्पर्धा में उपस्थितथे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

