पश्चिम बंगाल सहित पाँच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा, 8 चरणों में होगा मतदान
चुनाव आयोग द्वारा पश्चिम बंगाल सहित पाँच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा कर दी गई। पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में कुल 33 दिनों में होगी मतदान की प्रक्रिया पूरी एवं 2 मई को हो गई नतीजों की घोषणा।पश्चिम बंगाल के साथ तमिलनाडु, केरल, असम, पांडिचेरी होगें चुनाव।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने दिल्ली विज्ञान भवन में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर इसकी जानकारी दी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयुक्त ने कुछ नियम लगाए हैं । चुनाव प्रचार के दौरान रोड शो में सिर्फ 5 गाड़ियों इस्तेमाल करने की इजाजत होगी। घर-घर चुनाव प्रचार करने के लिए सिर्फ 5 लोगों को जाने की इजाजत होगी। सभी पार्टियों के उम्मीदवारों को नामांकन करते वक्त सिर्फ दो लोगों को ही साथ रखने की इजाजत होगी।
बंगाल में विधानसभा की 294 सीटें हैं। पिछले दो बार से विधानसभा चुनाव में टीएमसी का परचम लहराया है । इस बार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैट्रिक लगाने के लिए पूरी कोशिशें कर रही हैं। तृणमूल कॉंग्रेस ने पिछले चुनाव में सबसे ज्यादा 211 सीटे लाई थीं, इसके साथ ही कॉंग्रेस ने 44, लेफ्ट ने 26 और बीजेपी ने मात्र 3 सीटों पर जीत दर्ज की थी। जबकि अन्य ने 10 सीटों पर जीत हासिल की किया था। लोकसभा चुनाव में 18 सीटें लाने के बाद इस बार बीजेपी भी सत्ता परिवर्तन की उम्मीद लगाकर चुनाव प्रचार में जोर-शोर से से लग गई है।
पश्चिम बंगाल में कुल 8 चरणों में चुनाव होंगे जो इस प्रकार हैं-26 मार्च, 1 अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल, 29 अप्रैल एवं 2 मई को मतगणना की जाएगी। पश्चिम बर्द्धमान जिले में 26 अप्रैल को होगा मतदान।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View