पाण्डेयबारा के राजकेशरी कंट्रक्शन में मुआवजा को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने कैम्प में जड़ा ताला, पूर्व विधायक की उपस्थिति में मृतक परिजनों को मिला मुआवजा
चौपारण प्रखंड के एनएच चौड़ीकरण सड़क निर्माण कंपनी राजकेशरी स्थिति पाण्डेयबारा प्लांट में आक्रोशित ग्रामीणों ने में गेट पर ताला जड़ किया विरोध प्रदर्शन। पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव के उपस्थित में लोगों ने सड़क निर्माण में बरते जा रहे अनियमितता को गिनाया। मौके पर उपस्थित कंपनी के प्रबंधक कानू दा के बताया कि सड़क निर्माण के अनियमितता के कारण अब तक कुल 22 लोगों का जान चला गया है, चौपारण चट्टी के दोनों तरफ अधूरा नाली निर्माण को जल्द पूरा करने का माँग किया। जगह-जगह सड़क को काट कर यातायात को प्रभावित किया जा रहा है, सड़क के किनारे गढ़ खोद कर छोड़ देना, रोड निर्माण में संकेतक का नहीं होना आदि समस्याओं को अविलब दूर करने को कहा। भीड़ को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि राजकेशरी कंपनी का मनमानी चरम पर है। कंपनी सड़क निर्माण कार्य छोड़ गुंडागर्दी कर रही है।
मौके पर सांसद प्रतिनिधि अर्जुन साव, राजेन्द्र चनद्रवंशी, मुखिया संघ अध्यक्ष राजदेव यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, मुखिया रेखा देवी, पप्पू रजक, प्रतिनिधि मंटू सिंह, पूर्व मुखिया अनिल पांडेय, भाजपा नेता आशीष सिंह, मुनेश्वर गुप्ता, नरेंद्र पांडेय, सुनील शेखर, जगदीश यादव, बहादुर सिंह, रामचन्द्र सिंह, सीताराम रविदास, रामबिलश चनद्रवंशी, देवेंद्र सिंह, बसंत दाँगी, संदीप सिंह, नंदू प्रजापति, सुभाष राणा, बलराम दांगी, मनोज यादव, मधु यादव, युवा नेता रंजन सिंह, मुकेश सिंह, संदीप सिंह उर्फ महाकाल, कपिलदेव यादव, मंटू सिंह, पिन्टू सोनी, संजय गुप्ता, रामसेवक यादव, मनोज सिंह, दयानिधि पांडेय, संतोष पासवान, युवा नेता मुन्ना यादव, विवेक गिरी सहित सैकड़ों लोग।
पूर्व विधायक के उपस्थित में मृतक के परिजनों को मिला मुआवजा
धरना प्रदर्शन के बाद केंदुआ मोड़ में तिलैया की मृतक महिला के परिजनों को कंपनी प्रबंधक द्वारा पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव के उपस्थित में मुआवजा कि राशि दिया गया। मालूम हो कि केंदुआ मोड़ में सड़क निर्माण कंपनी के लापरवाही के कारण एक महिला का मौत हो गया था और मुआवजा देने की बात कहकर मुआवजा नहीं दिया था।
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View