लॉकडाउन में फीस का दबाव बनाने से नाराज अभिभावकों ने किया प्रदर्शन
सालानपुर कोरोना महामारी जैसी परिस्थिति में भी निजी स्कूल अभिभावकों पर स्कूल फी के लिए अत्यधिक दबाव बना रहे है जिसके विरुद्ध अभिभावकों ने शुक्रवार को चित्तरंजन संत जोसेफ कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने प्रदर्शन किया।
अभिभावकों ने मांग किया कि फिलहाल जब तक स्कूल बन्द है फीस माफ किये जायें। अभिभावकों ने कहा कि बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं , फिर फीस किस बात की। स्कूल बिल्डिंग का इस्तेमाल नहीं हो रहा है फिर भी खेल, बिजली और एक्स्ट्रा करीकुलम के नाम पर फीस मांगी जा रही है।
ज़ीरो परसेंट लीज़ पर चिरेका की जमीन मिली हुई है, बीएड टीचर नहीं है। हम बच्चों का भविष्य बनाने यहाँ भेजते हैं लेकिन प्राइवेट स्कूल हम पर इस तरह दबाव बनाए हुए है कि जिसकी कोई सीमा ही नहीं है।
प्रदर्शन के बाद स्कूल प्रशासन द्वारा अभिभावकों को अगले शुक्रवार को स्कूल प्रबंधन ने एक बैठक के लिए बुलाया है। जबकि स्कूल प्रबंधन मीडिया से कुछ भी कहने से बचते नजर आये।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

