अविश्वास प्रस्ताव ने नाराज प्रमुख ने समिति सदस्य का किया अपहरण, पुलिस ने कल्यानेश्वरी से किया बरामद
कल्यानेश्वरी/मैथन। झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना से पंचायत समिति सदस्यों को अपहरण कर मैथन से सटे कल्यानेश्वरी मंदिर के समीप स्थित आपनजन होटल में बंधक बनाकर रखा गया था।
जिसकी शिकायत हुसैनाबाद थाना में पंचायत समिति सदस्य लव कुश रवि ने शिकायत किया था जिसने कहा गया था कि मनोज कुमार पासवान पिता रामदेव पासवान ग्राम- पतिला 02. चंदन गुप्ता पिता राम प्रसाद साव ग्राम-हरिहरपुर 03. अमरजीत ठाकुर उर्फ प्रिन्स ठाकुर पिता- करपुरी ठाकुर ग्राम- पतरिया 04. अभिन्दन कुमार शर्मा पिता अरबिन्द शर्मा ग्राम- खुटहेरिया सभी थाना कांडी जिला- गढ़वा एवं अन्य लोगो के साथ हमलोग बिहार औरंगाबाद के देव मंदिर में दर्शन करने गये हुए थे, जो दर्शन कर वापस घर जाने के क्रम में समय करीब 3-4 बजे दिन के बीच हुसैनाबाद थाना अन्तर्गत दातानगर नहर के पास हमलोगो की गाडी को ओभरटेक कर बलेनो गाडी सं0- JH01BV-0485 रंग सफेद एवं सफेद रंग का स्कोरपियो हमलोगो के गाड़ी के सामने उक्त दोनो गाड़ी को खड़ा कर दिया तो मेरा चालक अपना स्कारपियो गाड़ी को रोक दिया तो हमलोग गाड़ी से उतर गये इसके बाद दोनो गाडी से 01 सत्येन्द्र पाण्डेय उर्फ पिन्कु पाण्डेय पिता- मुरली पाण्डेय ग्राम- भिलमा पो०- सेमोरा 02. मुन्ना ठाकुर पिता- महेन्द्र ठाकुर ग्राम- खरौन्धा 03. चंदन कुमार ठाकुर पिता – नागेन्द्र ठाकुर ग्राम- मझिगांवा सभी थाना कांडी जिला – गंढवा तथा अज्ञात 4 लोगो नें हाथ में पिस्टल एवं रायफल लहराते हुए गाड़ी से उतरकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे, तो गाडी से मैं तथा 01. मनोज कुमार पासवान 02. चंदन गुप्ता 03. अमरजीत ठाकुर उर्फ प्रिन्स ठाकुर नें किसी तरह जान बचाकर भागे जिसमें एक व्यक्ति अभिन्दन कुमार शर्मा पंचायत- खुटहेरिया को जबरजस्ती बैलेनो गाड़ी में बैठाकर ले गये जिसके आलोक में पलामू के एसडीपीओ ने इसकी सूचना मैथन पुलिस को दिया जिस पर मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन ने कुल्टी थाना के चौरंगी पुलिस फाड़ी एवं सालानपुर थाना के कल्यानेश्वरी पुलिस फाड़ी के साथ मिलकर कल्याणेश्वरी स्थित आपनजन होटल में छापेमारी किया।
इस दौरान होटल में बंधक बनाकर रखे गए पंचायत समिति सदस्य अभिनंदन कुमार शर्मा को बंधन मुक्त कराया गया साथ ही मौके से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। छुड़ाए गए लोगों को पलामू की पुलिस अपने साथ पलामू ले गई घटना के संबंध में बताया जाता है कि गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र के प्रमुख सत्येंद्र उर्फ पिंटू पांडे के खिलाफ उक्त चारों पंचायत समिति सदस्य अविश्वास प्रस्ताव के लिए प्रखंड कार्यालय में आवेदन दिया था जिसके नाराज होकर प्रमुख के इशारे पर पंचायत समिति सदस्यों के साथ मारपीट एवं अपहरण किया गया था। वही मामले को लेकर बताया जाता है कि होटल में पहले से भी दो अन्य महिला समिति सदस्यों को रखा गया था, जिसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रमुख सत्येंद्र उर्फ पिंटू पांडे की कल्यानेश्वरी के लेफ्ट बैंक निवासी उसका एक रिश्तेदार कर रहा था, उन्होंने ने ही यहाँ होटल बुकिंग किया था। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जाँच कर रही है। बताया जा रहा है इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां हो सकती है।
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View