उत्तर प्रदेश में ममता बनर्जी की अपमान के बाद तृणमूल में आक्रोश,पीएम का पुतला फूंका, मोदी-योगी के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी
सालानपुर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के वाराणसी दौरे के दौरान बीजेपी और हिंदू वाहिनी के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध और अपमानके खिलाफ शुक्रवार को सालानपुर युवा तृणमूल कॉंग्रेस के समर्थकों अल्लाडीह मोड़ पर प्रदर्शन किया, मोदी-योगी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुऐ पीएम का पुतला फूंका, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को वाराणसी में बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा काले झंडे दिखाने के विरोध में तृणमूल कॉंग्रेस ने प्रदर्शन किया।
पीएम का पुतला दहन किया. प्रदर्शनकारियों ने पीएम नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. बता दें कि बुधवार को गंगा आरती के दर्शन के लिए जाते समय चेतगंज लेबर चौराहे के पास इकट्ठा हुए हिंदू युवा वाहिनी के 20-25 कार्यकर्ताओं ने काले झंडे लहराकर ममता बनर्जी का विरोध किया था, जिसके बाद ममता बनर्जी ने गाड़ी से उतरकर विरोध करने वालों के सामने आ गईं और कुछ मिनट तक वहीं खड़ी रहीं। गोदौलिया चौराहा और दशाश्वमेध पर भी बीजेपी के झंडे लहराकर और जय श्रीराम के नारे लगाकर ममता बनर्जी का विरोध किया था।
तृणमूल प्रखंड सचिव भोला सिंह का आरोप है कि वाराणसी में काले झंडे दिखाने के बहाने ममता बनर्जी को अपमानित करने की कोशिश की गई है। ममता बनर्जी की लोकप्रियता से बीजेपी बहुत परेशान एवं भयभीत है, हमारे सीएम आने वाली पीएम बने गी यह बीजेपी जानती है इसलिए हमारे नेत्री का विरोध किया जा रहा है।

Copyright protected