आउटसोर्सिंग कंपनी स्थानीय युवक और नेता से बात करेगी तो अराजकता नहीं फैलेंगी:-सिद्धार्थ
लोयाबाद जितनी भी आउटसोर्सिंग कंपनियाँं है। जब वह दूर से आकर किसी जगह पर काम लेती है तो क्या वह स्थानीय युवकों को ढूंढ नहीं सकती है। कम्पनी जब तक किसी नेता के बात पर आकर आउटसोर्सिंग चलाना चाहेगी, तब तक इन आउटसोर्सिंग की वहज से क्षेत्र में अराजकता फैलती रहेगी। उक्त बातें जेबीसीसीआइ सदस्य सह जमस के संयुक्त महामंत्री सिद्धार्थ गौतम ने कही। वे बुधवार को कनकनी 04 नंबर में एक समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
जेबीसीसीआइ की बैठक में मैं यह मामला उठाया था
उन्होंने कहा कि जनता मज़दूर संघ यहाँ के स्थानीय लोगों के साथ है।वह अन्याय नहीं होने देगा। कम्पनी को ज्यादा से ज्यादा स्थानीय को रोजगार देना होगा। और उन्हें एचपीशी का वेतन भुगतान करना होगा। उन्होंने कहा जेबीसीसीआइ की एक बैठक में मैं यह मामला उठाया था, स्थानीय को रोजगार में प्रमुखता और एचपीसी का वेतन भुगतान के लिए आवज उठाऊँगा।
शिव चौहान और विशाल बर्नवाल के अगुवाई में हुई इस सभा में सिद्धार्थ गौतम ने कहा कि नई कम्पनी जो यहाँ काम करने आई है उसे यहाँ के स्थानीय को कार्य में समाहित लेना चाहिए सभा में माला पहना कर और तलवार भेंट कर उनका जोरदार स्वागत किया गया।
सभा को सफल बनाने में
विशाल वर्णवाल, शिव चौहान, विजय यादव,रामेश्वर सिंह, मुन्ना यादव, हरिद्वार चौहान, लक्ष्मण पासवान, मनोज कुशवाहा, मनोज साव, राजेन्द्र पासवान, श्रीश कुमार, बीएन पांडेय, सरिता वर्णवाल मौजूद थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View

