आनंद विहार -हावड़ा-आनंद विहार पूजा स्पेशल ट्रेन का चालन
			सितम्बर 23, 2017
				
		
			पूजा त्यौहार-2017 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ की निकासी हेतु, आनंद विहार-हावड़ा-आनंद विहार के बीच एक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
04428 आनंद विहार-हावड़ा पूजा स्पेशल 23.09.2017 एवं 27.09.2017 को 18:55 बजे आनंद विहार से खुलेगी और अगले दिन 17:55 बजे हावड़ा पहुंचेगी। आसनसोल में इस ट्रेन (04428) का प्रस्थान समय 14:26 बजे है।
04427 हावड़ा-आनंद विहार पूजा स्पेशल 24.09.2017 एवं 28.09.2017 को 22:50 बजे हावड़ा से खुलेगी और अगले दिन 21.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। आसनसोल में इस ट्रेन (04427) का प्रस्थान समय 01:17 बजे है।
आसनसोल के अतिरिक्त यह ट्रेन मार्ग में धनबाद, गया, मुगलसराय, इलाहाबाद और कानपुर में भी रुकेगी

Last updated:  अक्टूबर 11th, 2017 by 
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया 
        गया है । 
   				 आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है । 
⚠
Copyright protected
Copyright protected
 ट्रेंडिंग खबरें 
	
	
	
			ताजातरीन खबरें सोशल मीडिया में तुरंत पाने के लिए हमें लाइक और फॉलो करें
 ✉ mail us(mobile number compulsory) : [email protected]    
		
			
						