आमने-सामने तीन गाड़ीयों का संघर्ष होने से 5 घायल
दुर्गापुर : बुधवार की दोपहर को कांकसा थाना अंतर्गत पानागढ़ मोरग्राम राज्य सड़क जाने वाली रास्ते में तेलिया पाड़ा मोड़ के समीप 3 बड़े गाड़ियों के साथ आमने-सामने टक्कर हो जाने से कई लोग बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को दुर्गापुर के महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक पानागढ़ मोरग्राम राज्य सड़क जाने वाली रास्ते में टैंकर की गाड़ी को ओवरटेक करने के दौरान उल्टी तरफ से आ रही पत्थर से लदा डंपर को धक्का मार दिया और डंपर सड़क के बीच में खड़ी हो गई. पानागढ़ जाने वाली एक ट्रक ने पत्थर से लदा डंपर को धक्का मार दिया और डंपर पलट गई. तीनों गाड़ियों में सवार ड्राइवर और चालक बुरी तरह घायल हो गए और कुछ देर के लिए मोरग्राम जाने वाली राज्य सड़क पूरी तरह जाम हो गई. सूचना पाकर कांकसा थाना घटनास्थल पर पहुँची और गाड़ियों को हटा कर रास्ते को खाली कराया.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

