घरों के साथ अब मंदिरों में भी हो रही चोरी, 125 साल पुरानी माँ शीतला की मूर्ति हुई मंदिर से चोरी
धनबाद। बीते दिनों से धनबाद के कई इलाके में चोरी की घाटना बढ़ती ही जा रही है और पुलिस लाचार सी दिख रही, गुरुवार को धनबाद झरिया थाना क्षेत्र के चिल्ड्रेन पार्क स्थित राम कृष्ण मंदिर से बीती रात चोरों ने भगवान की मुर्ति लेकर चलते बने। बताया जाता है कि लगभग 120 साल पुरानी माँ शीतला एवं भगवान कछुआ की मुर्ति की चोरी हो गया, पुजारी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है।
पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है जाँच में सी सी टीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर चोर की शिनाख्त की जा रही है वहीं मंदिर के पुजारी गोपाल पांडे ने बताया कि रोज की तरह वह सुबह में 4:30 बजे मंदिर में साफ सफाई कर रहे थे। तो देखा कि कछुआ भगवान की मुर्ति गायब है । जैसे ही आगे बढ़ा़ तो देखा कि 125 साल पुरानी माँ शीतला की मुर्ति भी गायब है। उन्होंने फौरन इसकी सूचना झरिया थाना को दी जिसकै बाद पुलिस जाँच में जुट गई है।
संवाददाता तरुण कुमार साव

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View