एलॉय स्टील के निजीकरण को लेकर तृणमूल का 29वें दिन धरना जारी
एलॉय स्टील के निजीकरण का विरोध
दुर्गापुर -एलॉय स्टील कारखाना के निजीकरण के फैसले के विरोध में तृणमूल कांग्रेस का धरना प्रर्दशन 29 वां दिन भी जारी रहा, शनिवार को दुर्गापुर की सांसद डॉ. मुमताज संघमित्रा ने एलॉय स्टील का दौरा करते हुए कारखाने में मजदुरों एवं अधिकारी से भेंट कर स्थिति का जायजा लिया।
केंद्र सरकार मजदुर विरोधी
उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार साजिश के तहत एलॉय स्टील कारखाना को निजी हाथों में सौंपने की तैयरी कर रखी है तथा केंद्र सरकार की नीति श्रमिक एवं शिल्प विरोधी है, वह श्रमिकों के हित को ध्यान में रखे बिना इस प्रकार के फैसले ले रही है। एलॉय स्टील कारखाना जो पश्चिम बंगाल का गर्व है, उसे मिटाने की कोशिश की जा रही है, जिसे तृणमूल कांग्रेस कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि हाल के कुछ दिनो पूर्व तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने केंद्र इस्पात मंत्री विरेंद्र सिंह चौधरी से मुलाकात कर एलॉय स्टील प्लांट को निजी कंपनी के हाथों में न सौंप कर उसके उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर जोर देने और आधुनिकीकरण करने की बात कही थी, लेकिन केन्द्रीय मंत्री ने ठीक प्रकार से कोई आश्वासन नहीं दिया, सिर्फ इतना ही कहा कि देखते है.
निर्णय वापस नहीं लेने तक आन्दोलन जारी रहेगा
सांसद डॉ. संघमित्रा ने कहा कि एलॉय स्टील प्लांट को निजी कंपनी के हाथों में नहीं जाने देंगे और जबतक केंद्र सरकार अपना निर्णय वापस नहीं लेती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान नगर निगम के चेयरमैन मृगेन पाल, विप्लव विश्वास, जयंतो रक्षित और श्रमिक यूनियन नेता आशोक कुंडू मौजूद थे।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

