सीतारामपुर में तालाब भरने का आरोप: मुख्यमंत्री के निर्देश की अवहेलना
कुल्टी। आसनसोल नगर निगम के कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के 59 नंबर वार्ड, नियामतपुर-सीतारामपुर स्टेशन रोड पर बैंक ऑफ इंडिया के पास, कुमारडीहा मौजा के प्लॉट संख्या 272 में एक पुराने तालाब को भरकर निर्माण करने का गंभीर आरोप लगा है। आरोप है कि व्यापारियों का एक वर्ग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के स्पष्ट निर्देशों का उल्लंघन कर इस काम को अंजाम दे रहा है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह तालाब बाजार क्षेत्र में आग लगने जैसी आपात स्थितियों में अग्निशमन के लिए जल स्रोत के रूप में इस्तेमाल होता था। शिकायत है कि कुछ अनैतिक व्यवसायी इस तालाब को भराई कर निर्माण कार्य कर रहे हैं।
नियामतपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज के सचिव सचिन भालोटीया ने तालाब को पुनर्जीवित करने की मांग की है।
अधिकारियों की प्रतिक्रिया:
कुल्टी के बीएलआरओ (ब्लॉक लैंड एंड लैंड रेवेन्यू ऑफिसर) अधिकारी ने बताया कि उन्हें इस घटना की शिकायत मिली है। उन्होंने कहा, “यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
बीएलआरओ अधिकारी सुशांत चक्रवर्ती ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा, “शिकायतें प्राप्त हुई हैं। यदि यह सच साबित होता है, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
राजनीतिक और स्थानीय प्रतिक्रिया:
बीजेपी नेता टिंकू बर्मा ने भी तालाब पुनर्जीवित की मांग की है। वही स्थानीय निवासियों को पर्यावरण और सुरक्षा को नुकसान पहुंचने का डर है। साथ ही विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
ग्रामीणों के भारी विरोध के कारण मैथन डैम में वाटर एडवेंचर बोटिंग का उदघाटन स्थगित
Quick View

