केंद्र सरकार की जनविरोधी नीति एवं कृषि बिल के विरुद्ध वाम मोर्चा के सभी संगठन ने किया पथ सभा
सालानपुर। केंद्र सरकार के शोषण , जनविरोधी नीति एवं कृषि बिल को तत्काल वापस लेने की मांग के साथ सालानपुर ब्लॉक वाम मोर्चा के सभी संगठन की पहल पर रूपनारायणपुर बिहार रोड पर डिवाईएफआई के पार्टी कार्यालय के सामने पथ सभा की गई ।
इस दौरान युवा संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष देवानंद प्रसाद ने कहा केंद्र सरकार जिस तरह से आम आदमी का शोषण कर रही है, हम उसका विरोध खड़े है , आज के दौर में जीना मुश्किल हो गया है । हम संघर्ष कर रहे हैं । किसान जो हमें भोजन उपलब्ध कराते है उन्हीं के शोषण के लिए विल लाई है ये सरकार , जिस तरह से सभी सरकारी काराखने एक-एक करके निजीकरण हो रहा है, उसके खिलाफ हमारी लड़ाई । दीदी और मोदी दोनों झूठे वादों के साथ सरकार चलाते हैं, जिसका प्रमाण है राज्य एवं देश के बेरोजगार युवाके । पूरे भारत में बेरोजगारों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। सालानपुर क्षेत्रीय समिति के सीटू के संयोजक मेघनाथ बनर्जी, सालानपुर ब्लॉक क्षेत्रीय समिति के सचिव गणेश पंडित और कई अन्य लोग भी उपस्थित रहे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View