भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी अनुमंडल शाखा मधुपुर के सभी सदस्यों ने कराई कोरोना जाँच
मधुपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी अनुमंडल शाखा मधुपुर में रेड क्रॉस के अध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देशानुसार सभी सदस्यों का कोविड 19 जाँच हुआ। जिसमें मधुपुर रेफरल अस्पताल के डॉक्टर इकबाल खान के नेतृत्व में उनकी टीम के द्वारा कुल 32 सदस्यों की जाँच की गई । जिसकी जाँच रिपोर्ट 4 -5 दिनों में मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से आ जाएगी।
जाँच के बाद डॉ० इकबाल खान ने सभी सदस्यों को कोरोना वायरस से बचाव एवं सत्तर्क रहने के लिए जागरूक होने की बात बताई। उन्होंने कहा कि रोज़ सुबह खाली पेट गर्म पानी जरूर पिये। साथ ही साथ विटामिन सी की गोली ले और अपने हाथ को नाक, मुँह, आँख को छूने से परहेज करें।
मौके पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी अनुमंडल शाखा मधुपुर के सचिव महेंद्र घोष, कोषाध्यक्ष वासुदेव प्रसाद गुटगुटिया, पवन डालमिया, हेमंत नारायण सिंह, गोल्डी खान, फैयाज कैसर, मलय बोस, ऐनुल होदा, सुरेश मिश्रा, मुमताज अंसारी, अस्तानंद झा, विजय कुमार पांडे, रंजन घोष, महेश बथवाल, दीपक मैंसी, दिनेश कुमार रजक,आलोक कुमार, अनिल शर्मा,आदि मौजूद थे।
Copyright protected