अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने स्कूली बच्चों को ऊनी वस्त्र एवं मास्क प्रदान किया गया
रानीगंज । अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रानीगंज शाखा की महिलाओं ने दुर्गा विद्यालय स्कूल एवं कॉलेज बस्ती के बच्चों के स्कूल में 300 से ज्यादा ऊनी वस्त्र वितरण किया। संस्था की ओर से स्वीटी लोहिया एवं अनिता पोद्दार ने बताया कि वैश्विक महामारी के इस दौर में संस्था की महिलाओं ने बस्ती इलाकों में जाकर जरूरतमंदों की मदद की है। हम लोग इस प्रकार के सेवा मुल्क काम को करने के लिए अपना कर्तव्य समझते हैं।
अनाज वितरण करना वस्त्र वितरण करना एवं दवाइयाँ वितरण करना जैसे कई सेवा के कार्य किए गए हैं। रेनू केजरीवाल ने बताया कि दुर्गा विद्यालय रानीगंज में हमने दसवीं की लड़कियों के लिए कुर्ती और मास्क का वितरण किया, बाल विकास में हमने छोटे बच्चों को 200 स्वेटर बाटा । मौके पर मौजूद सचिव कृष्णा बुचासिया ,सरोज अग्रवाल , रश्मि सतनालिका, बनिता केजरीवाल, अनसूया सोमानी ,बबीता अग्रवाल, भामा सराफ मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View