अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज ने आपदा कोष के लिए बाराबनी विधायक को सौंपा पचास हजार रुपए
सालानपुर-चित्तरंजन अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज द्वारा कोरोना महामारी के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय को प्रतिनिधि दल ने 50 हजार का चेक प्रदान किया ।
जिसमें मुख्य रूप से अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष आर एन सिंह, उपाध्यक्ष भोला सिंह, उपाध्यक्ष विमल सिंह, संजय सिंह, राजेश सिंह, एवं राघव सिंह ने संयुक्त रूप से विधायक विधान उपाध्याय को इस विपदा की घड़ी में साथ देने एवं जनता की सेवा करने की बात कही ।
मौके पर उपस्थित अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज उपाध्यक्ष भोला सिंह ने कहा कोरोना वायरस को लेकर पूरे राज्य में लॉक डाउन की स्थिति है । ऐसे में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज जनता से यथा संभव सहायता की अपील की है । जिससे आम जनता को राहत सामग्री एवं इलाज सुलभ हो सके, इसी आलोक में आज अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज द्वारा एक छोटा सा प्रयास करते हुए मुख्यमत्री राहत कोष के 50 हजार की चेक माननीय विधायक को सौंपाा गया है ।
इस आपदा में जिस प्रकार राज्य की मुख्यमंत्री सड़क पर उतारकर जनता की दुःख दर्द को बाँट रही है,वो सराहनीय योग्य है । जिसके लिए अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज सदेव मुख्यमंत्री के साथ सेवा के लिए तत्पर है ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

