वकील बनना चाहते हैं अलचीखी भाषा में बारहवीं में राज्य में प्रथम स्थान पर रहे विश्वनाथ मंडी
उच्च माध्यमिक के मेधा तालिका में छात्र-छात्राएं को साधारणत्या डॉक्टर और इंजीनियर बनने के बारे में सुना जाता है मगर कांकसा के विश्वनाथ मंडी साधारण मनुष्य के लिए वकील बनना चाहते हैं। कारण साधारण मनुष्य न्याय विचार से वंचित ना हो।
आज राज्य में उच्च माध्यमिक का रिजल्ट की घोषणा की गई है जिसमें कांकसा रघुनाथपुर मुर्मू आवासीय विद्यालय के छात्र विश्वनाथ मंडी ने राज्य में अलचीखी भाषा में राज्य में प्रथम स्थान लाया है।
विश्वनाथ मंडी गरीब परिवार से आते हैं। उनके पिता दूसरे के खेत में खेती करते हैं। पैसा के अभाव के कारण विश्वनाथ मंडी को शिक्षा के लिए बाहरी टीचर नहीं रख पाए उस स्कूल के ही शिक्षक से अपनी पढ़ाई की और कहा कि स्कूल के शिक्षक शिक्षिका ने काफी मेहनत कर हमें पढ़ाया है ।
स्कूल के प्रधान शिक्षक गौरव मिश्रा ने बताया कि इस बार 51 छात्र-छात्राएं परीक्षा दिए थे। जिसमें 43 जन को प्रथम स्थान मिला है। 12 छात्राओं को स्टार नंबर मिली है।
प्रधान शिक्षक ने बताया कि विश्वनाथ मंडी छठी क्लास से रघुनाथ मुरमू आवासीकविद्यालय में पढ़ाई की । विश्वनाथ मंडी पढ़ने में अच्छा था । गरीब परिवार का लड़का था। स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं ने काफी मेहनत की है। अगले साल भी इस स्कूल से एक छात्रा सीमा सोरेन ने अलचीखी भाषा में राज्य में प्रथम स्थान लाई थी ।
परिवार के लोगों में काफी खुशी है इसके साथ-साथ इलाके के लोगों में भी राज्य में प्रथम स्थान लाने पर काफी खुशी है । सुबह से ही विश्वनाथ मंडी के घर पर इलाके के लोगों का बधाई देने का ताता लगा रहा। कक्षा के वीडियो सुदीप भट्टाचार्य ने भी विश्वनाथ मंडी को फूलों के गुस्सा से बधाई दिया और कहा कि स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं का काफी योगदान रहा है। आने वाले दिनों में और भी छात्र-छात्राएं स्कूल का नाम रौशन करेंगे

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View