आजसु पार्टी अपने सात सूत्री मांगों को लेकर 14 अप्रेल को जिले के विभिन्न थाने में चलायेगी जेल भरो अभियान
लोयाबाद। आजसु पार्टी अपने सात सूत्री मांगों को लेकर जिले के विभिन्न थाने में जेल भरो अभियान चलाएगा। यह आंदोलन 14 अप्रैल के दिन होगा। आजसु पार्टी के लोयाबाद के लोग पहले लोयाबाद पोस्ट ऑफिस के सामने भीम राव अंबेडकर के तस्वीर पर माला अर्पण कर जुलूस के शक्ल में लोयाबाद थाना पहुँचकर गिरफ्तारी देगा।
शुक्रवार एकड़ा में आजसु जिलाध्यक्ष मंटू महतो के अगुवाई में बैठक में तमाम निर्णय लिया गया। मंटू ने कहा कि राज्य सरकार जब तक अंतिम सर्वे सेटलमेंट, खतियान के आधार पर स्थानीय नीति, जनसंख्या के आधार पर पिछड़ों का आरक्षण, जाति जनगणना, सरना कोड,लागू सहित अन्य मांगे पूरी नहीं करती है तो आजसु का आंदोलन जारी रहेगा।बैठक में बालकिशुन भुइयां,सुदामा पासवान,रमेश रावानी,पप्पू महतो,मीणा सिंह, राजकुमार पासवान,राजू पासवान, विनोद पासवान, राजू रावानी, गणेश भुइयां,शंकर दास, जीतू बर्णवाल आदि लोग शामिल हुए।

Copyright protected