तृणमूल कॉंग्रेस उत्तर विधान सभा क्षेत्र के भूतपूर्व ब्लॉक उपाध्यक्ष अजय कुमार ने पुनः थामा तृणमूल का दामन, विधानसभा चुनाव के दौरान दिए थे भाजपा के साथ
बुधवार दिनांक 18-08-2021 सुबह 11 बजे करीब चांदमारी नगर 23 नंबर वार्ड के सैकड़ों निवासियों ने अजय कुमार जो कि तृणमूल कॉंग्रेस उत्तर विधान सभा क्षेत्र के भूतपूर्व ब्लॉक उपाध्यक्ष एवं हिंदी प्रकोष्ठ के भूतपर्व जिला उपाध्यक्ष थे उनके साथ मिलकर रेलपार धधका रोड निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता नंद बिहारी यादव के नेतृत्व में यह शपथ लिया की पिछले विधान सभा चुनाव में उन्न लोगों से भारी भूल हो गई थी जो उन लोगों ने भाजपा का साथ दिया था।अब ये लोग भाजपा को पहचान गए हैं और भाजपा से सैकड़ों गज की दूरी बना कर रखेंगे तथा भविष्य में कभी भी भाजपा का साथ नहीं देंगे और तृणमूल कॉंग्रेस और ममता बनर्जी के आदर्शो पर अपनी निष्ठा बना कर रखेंगे। अजय कुमार जो कि तृणमूल के पुराने और वफादार नेता हैं। विधान सभा चुनाव से सप्ताह भर पहले ही भाजपा का दामन थाम लिया था। फिर से तृणमूल का दामन थाम लिया है और 23 नंबर वार्ड के सैकड़ों समर्थकों के साथ शपथ लेकर तृणमूल कॉंग्रेस और ममता बनर्जी के आदर्शो के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त किया है।
कन्हैया कुमार राम

Copyright protected
प्रिंटिंग से जुड़ी आपकी सभी प्रकार की जरूरतों के लिए एकमात्र संस्थान
नोट : होम डिलिवरी की सुविधा उपलब्ध है । अभी फोन करें या फिर व्हाट्सऐप करें - 9679109166
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View